कोढ़ा बिहार महादलित आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ऋषि ने कहा कि महादलितों का समग्र विकास और न्याय दिलाना हमारा मुख्य लक्ष्य है. जिले के विभिन्न महादलित टोलों का दौरा के क्रम में कहीं. उन्होंने इस समुदाय के लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. अध्यक्ष मनोज कुमार ऋषि ने ग्रामीणों से संवाद के दौरान कहा कि महादलित समाज लंबे समय से सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ है. इसे मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. उनका लाभ तब तक नहीं मिल सका. लोगों से योजनाओं में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. कई महादलित परिवारों ने अपनी समस्याएं भी रखीं. राशन कार्ड में गड़बड़ी, पेंशन में विलंब, आवास योजना की अनदेखी जैसी शिकायतें शामिल थीं. संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाय. सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. मनोज कुमार ऋषि के इस प्रयास की सराहना करते हुए महादलित समुदाय ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव जरूर आएगा।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

