9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट़ छह गिरफ्तार

होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट़ छह गिरफ्तार

पुलिस ने एक नाबालिक सहित पांच महिला को कराया मुक्त फोटो. 3 पुलिस कस्टडी में आरोपी कटिहार मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भठ्ठा टोला में सेक्स रेकेट का खुलासा किया. सेक्स रैकेट एक होटल की आड़ में चल रहा था. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चार महिलाएं व एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष शशि रजन को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्टा टोला चौक स्थित होटल में व्यवसाय की आड़ में बाहर से महिलाओं एवं लड़कियों को लाकर देह व्यापार एवं वैश्यावृति का धंधा कराया जा रहा है. सूचना एसपी शिखर चौधरी को दी. मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीपीओ सदर-01 अभिजीत सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक मृदुलता के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने उक्त होटल की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान कई पुरुष एवं महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. इसके पश्चात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल में काम करने वाले 02 कर्मी एवं एक दुकान मालिक सहित छह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी महिलाओं को अपने संरक्षण में ले लिया जबकि गिरफ्तार आरोपी अमरजीत कुमार पिता स्व. देवनारायण पोद्दार साकिन अमोल झगरू थाना फलका जिला कटिहार, कामेश्वर साह पिता स्व. राम प्रसाद साह, हफलागंज थाना मुफ्फसिल, संतोष कुमार सहनी पिता वकील सहनी, मझेली थाना बरारी, मुन्ना कुमार, पिता गंगा सहनी, पटेल चौक थाना नगर, विक्की कुमार साह पिता मनेजर साह, तीनगछिया थाना नगर, अलीमुद्दीन पिता शमशेर अली, बालूघाट सुखासन थाना सेमापुर सभी जिला कटिहार निवासी को गिरफ्तार कर लिया. होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर छापेमारी कर चार महिलाओं एवं 01 नाबालिक लड़की को देह व्यापार एवं वेश्यावृति का धंधा से मुक्त कराया गया. उक्त होटल से आपत्तिजनक सामान के साथ 7 मोबाइल, नकद 26,000 रुपए बरामद किया गया. स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शशि रंजन कुमार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel