बलिया बेलौन एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर सालमारी पुलिस ने शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष कुमारी जूली के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 11 शराबियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये सभी शराबियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए कटिहार न्यायालय भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि क्षेत्र में अवैध शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है. शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबियों में सुदाम ठाकुर, संजय कुमार यादव, उत्तम साह, हरि मंडल, मनोज कुमार मंडल, अमर सिंह, प्यारेलाल सिंह, सुदाम कुमार महलदार, कार्तिक सिंह, इंतखाब, मनोज मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार भेजा गया है. उन्होंने कही कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

