कटिहार समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला संवाद तथा जीविका दीदियों से संबंधित लंबित मामलों को सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी को जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया गया. साथ ही डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम, टोला सम्पर्क योजना एवं अन्य संबंधित योजना का अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की गयी एवं सभी संबधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन अभियानों के दौरान जितने भी आवेदन आते है. उन सभी आवेदनों को स-समय निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर भी अवगत कराया. डीएम ने वीसी के माध्यम जुड़े सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को आदेश दिया कि सभी बीएलओ से आपस में समन्वय स्थापित करके इलेक्ट्रॉल रोल का प्रत्येक दिन मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे एवं शिक्षकों का स्थानांतरण होने के करण बीएलओ में जो परिवर्तन हुए है. उन सभी का समीक्षा करते हुए रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर एजेंडावार तरीके से विभिन्न विभाग यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, अल्पसंख्यक, ग्रामीण कार्य प्रमंडल मनिहारी, बारसोई, कटिहार, आईसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, उद्योग, पशुपालन, पर्यटन, खेल, एवं कृषि एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का भी समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

