23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताओं ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर लोगों को किया जागरूक

चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के जन जागरूकता को लेकर जदयू के द्वारा मंगलवार को शहर में साइकिल रैली निकाली गयी.

मतदाता सूची पुनरीक्षण के जन जागरूकता के लिए जदयू ने निकाली साइकिल रैली

कटिहार. चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के जन जागरूकता को लेकर जदयू के द्वारा मंगलवार को शहर में साइकिल रैली निकाली गयी. जदयू महानगर अध्यक्ष अमित साह के नेतृत्व में यह साइकिल जागरूकता रैली शहर के राजेंद्र स्टेडियम से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया. जहां जदयू नेताओं ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर लोगों को जागरूक किया. हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए नेताओं ने चलाए जा रहे इस कार्य को लेकर संदेश दिया. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चुनाव आयोग के द्वारा किया जा रहा है. इसको लेकर विपक्ष लोगों को दिगभ्रमित भी कर रही है. इस पुनरीक्षण को लेकर सरकार पर कई गलत आरोप भी लगा रहे हैं, लेकिन मतदाता को यह समझने की जरूरत है यह कार्य पूरी तरह से पारदर्शिता से हो रहा है. इस कर को लेकर एक ही नारा है, संकल्प हमारा टूटे नहीं एक भी मतदाता छूटे नहीं, यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो इसको लेकर मतदाता अपना पूरा सहयोग करें. मौके पर जिला संगठन प्रभारी चंदन पटेल, विधानसभा प्रभारी डॉ साहिन परवेज, प्रमोद रॉय, डॉ संतोष, बिपिन, लालू यादव, जयकुमार यादव, विक्रम रॉय, पप्पू राय, मुनि दयाल मंडल, नरेंद्र कुमार,चंद्र प्रकाश चौबे, नरेश शर्मा, रवि महावार, राजू साह, रामजी साह, जिम्मी अग्रवाल, रमेश महतो, सतीश ठाकुर, श्यामलाल यादव, शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel