बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के बथानखेती गांव में शुक्रवार को राजवंशी समुदाय के लोगों ने बैठक कर आक्रोश जताते हुए भाजपा पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा की बीस सूत्री कमेटी गठन में एक भी राजवंशी समुदाय को शामिल नहीं किया. जो बहुत ही हास्यपद है. राजवंशी समुदाय हमेशा भाजपा एनडीए को वोट दिया है. इस बार उन्हें ठगने का काम किया है. राजवंशी समुदाय के विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. जगन्नाथ दास, अमित कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, अजय सिंह, रमेश सिंह, राकेश कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, विरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, श्रीपति सिंह, डॉ योगेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे. प्रदर्शन में शरीक लोगों ने अगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही. लोगों का कहना है वे इस बार भाजपा का बहिष्कार करते हुए अपने समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव का जवाब देंगे. राजवंशी समुदाय ने मांगें रखते हुए कहा की बीस सूत्री कमेटी में शामिल करें. समाज के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करें. उनके अधिकारों की रक्षा करना शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है