बलरामपुर बलरामपुर डिग्री कॉलेज के सभाकक्ष में रविवार को विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार वर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण नये शिक्षक प्रतिनिधि के मनोनयन को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद प्रो डॉ अनवर हुसैन, डीएस कॉलेज कटिहार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में प्रभारी प्राचार्य हरेन चन्द्र सिंह सहित सभी शिक्षकों की उपस्थिति में मनोनयन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद सभी शिक्षकों ने निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि प्रो सुनील कुमार मिश्रा, मैथिली विभाग के कुशल नेतृत्व को देखते हुए सर्वसम्मति से एक और कार्यकाल के लिए मनोनित किए जाने पर सहमति जतायी. सुनील कुमार शिक्षक प्रतिनिधि एवं शासी निकाय के सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. मौके पर पर्यवेक्षक द्वारा नव मनोनित शिक्षक प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र दिया. प्रो संतोष ठाकुर, सकलेन अहमद, गंगाराम वर्मा, एसडी झा, कुमारी नीलम, एस रहमान, आरिफ हुसैन, महेश कुमार सहित कई शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

