बलिया बेलौन सचिवालय स्तर से कदवा प्रखंड के वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी का तबादला करते हुए नये प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर प्रेम कुमार की पदस्थापन हुई है. मुनतसीर अहमद, बेलौन मुखिया मेराज आलम, एकबाल हुसैन, चनदहर मुखिया प्रतिनिधि रागिब शजर, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, अरब आलम, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, नाहिद आलम, उनासो पचगाछी मुखिया हाजी एजाजुल हक, बीझारा मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही, शिकारपुर मुखिया प्रतिनिधि सहरयार आलम, रिजवानपुर मुखिया तहमीद सद्दाम, निस्ता मुखिया अख्तर आलम, तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, पेक्स अध्यक्ष अफरोज आलम, हसनैन रेजा, संजय यादव, रंजीत कुमार नये बीडीओ का स्वागत करते हुए कहा की कदवा का विकास तेजी से होगा. समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे, प्रतिनिधियों को बेहतर कार्य की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

