9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सुराज के संभावित प्रत्याशियों ने काफिले के साथ निकाली पद यात्रा

जनसुराज के कोढ़ा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान एवं नितेश कुमार ने पोठिया से भव्य पद यात्रा की शुरुआत की.

फलका. जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर के आह्वान पर मंगलवार को जनसुराज के कोढ़ा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान एवं नितेश कुमार ने पोठिया से भव्य पद यात्रा की शुरुआत की. इस पद यात्रा में भारी संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता पार्टी के बैनर और झंडा लेकर शामिल हुए. कोढ़ा विधानसभा के प्रभारी मासूम अली ने बताया कि प्रशांत किशोर के निर्देश पर यह पद यात्रा 21 सितंबर से पोठिया से आरंभ की गयी है. यात्रा पोठिया, शब्दा, भंगहा, महेशपुर चौक होते हुए भरसिया राजधानी चौक तक पहुंचेगी. संभावित प्रत्याशी जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर जनता से संवाद कर रहे हैं और पार्टी की नीतियों व विजन से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि 18 से 21 सितंबर तक शेष बचे पंचायतों में भी पद यात्रा की जाएगी. वहीं कोढ़ा के संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान ने बताया इस पदयात्रा का मकसद है प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है. उन्होंने पलायन, शिक्षा, बेरोजगारी के मुद्दा का संकल्प लिया है. इस बात को लोगो तक अवगत कराना है. इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था. यात्रा में डीजे की धुन और वाहनों की लंबी कतारें काफिले के साथ चल रही थीं. जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल चुनावी रंग में रंग गया पद यात्रा के नेतृत्व विधान सभा प्रभारी मासूम अली कर रहे थे. इस पद यात्रा में फलका प्रखंड के अध्यक्ष शंभू साह, महिला अध्यक्ष बबली कुमारी, जनसुराज नेत्री गुड़िया सिंह, डिम्पल देवी, समिति सदस्य नसीम आलम, युवा जनसुराज नेता बहादुर कुमार, ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार, उमेश कुमार, अनिल पासवान, सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ साथ चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel