कटिहार एसपी के निर्देश पर मंगलवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में जिला पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. बाइक चालक के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस पेपर की एक और जांच की तो दूसरी ओर बाइक में लगे डिक्की एवं वाहन चालक की तलाशी ली. उस मार्ग से गुजर रहे चार पहिया वाहनों की भी तलाशी ली गयी. हालांकि इस वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को कोई खास सफलता हाथ न लगी. पुलिस की ओर से चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

