9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी का संकल्प हर गांव व गरीब की समृद्धि : मनोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहारवासियों को बड़ी सौगात देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ी संख्या में जीविका दीदी व महिलाओं से सीधा संवाद किया.

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका दीदियों व महिलाओं से किया संवाद

कटिहार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहारवासियों को बड़ी सौगात देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ी संख्या में जीविका दीदी व महिलाओं से सीधा संवाद किया. संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस के द्वारा मंच से उनकी स्वर्गवासी मां पर अभद्रता का प्रयोग को लेकर कहा कि मेरी उस मां की गाली दी गयी, जिसने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर खुद से दूर जाने दिया था. वो सशरीर इस दुनिया में नहीं हैं. प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ एवं 105 करोड़ रुपये की राशि का जीविका निधि से ट्रांसफर किया गया. पीएम के संवाद कार्यक्रम का लाइव कार्यक्रम कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 41 में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय शामिल हुए, उनके साथ कार्यक्रम में जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी, सौरभ मालाकार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियंका सिंह शामिल हुई. जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि यह पहल नारी शक्ति के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए महिलाओं को स्वरोजगार और अवसरों से जोड़ने वाला यह प्रयास निश्चित ही बिहार को नयी ऊर्जा देगा. मौके पर वार्ड संख्या 41 की निगम पार्षद मुन्नी देवी, नगर अध्यक्ष निलेश ठाकुर, धृतराष्ट्र सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, अनुराधा पांडे, रंजन सिंह, रितु देवी, रीता देवी, हरदेव पोद्दार, के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में महिला एवं जीविका दीदियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel