प्रतिनिधि, अमदाबाद नगर पंचायत अमदाबाद मुख्यालय स्थित बाजार में बने यात्री शेड में कचरे की अंबार लगा है. कुछ वर्ष पूर्व इस यात्री शेड का लोगों ने उपयोग किया करते थे. कुछ दिनों से गंदगी की अंबार लगे रहने के कारण लोगों को यहां बैठना तो दूर की बात है, इस होकर आने-जाने में भी लोग कतराते हैं. गंदगी के कारण यात्री शेड से दुर्गंध उठता है. इस स्थान पर टेंपू पड़ाव बनाया गया है. साथ ही मुख्यालय स्थित बाजार से ही भागलपुर एवं पूर्णिया के लिए बस का भी परिचालन होता है. दूर दराज से आए लोगों के लिए बैठने के लिए एकमात्र यात्री शेड बना हुआ था. धूप या बरसात के समय लोग यात्री शेड का उपयोग किया करते थे. वर्तमान समय में कुछ दिनों से यह जर्जर स्थिति में एवं इसके अंदर गंदगी की अंबार लगी हुई है. अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित दो पंचायत को वर्ष 2022 में नगर पंचायत बनाया गया है. नगर पंचायत की सुविधा बाजार के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. दूर दराज से आने वाले साधु मंडल, अनीता देवी, वासुदेव चौधरी, राहुल कुमार, पांडव सिंह इत्यादि लोगों ने बताया कि कटिहार मुख्यालय तक जाने के लिए या पूर्णिया या अन्य स्थानों पर जाने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार से बस या ऑटो रिक्शा खुलता है. जिसे पकड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से यहां पहुंचते हैं. ऑटो रिक्शा या बस का इंतजार करने के लिए धूप में खड़ा रहना पड़ता है. साथ ही बरसात के समय में खुले आसमान के नीचे रहकर ऑटो रिक्शा या बस का इंतजार किया जाता है. यहां पर एक यात्री शेड बना हुआ है. उसमें कचरे का अंबार लगा हुआ है. लोगों ने शीघ्र ही यात्री शेड में लगे गंदगी की साफ सफाई करने एवं उपयोग योग्य बनाने का मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

