कटिहार सरकारी अस्पतालों के बेहतर संचालन व सेवाओं की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से पूरे राज्य में सदर अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का गठन कर दिया गया है. इसको लेकर कटिहार सदर अस्पताल में भी आठ साशी सदस्यों को रोगी कल्याण समिति के सदस्य के रूप में चयन किया गया है. जिसमें समिति में कोमल कुमारी, मनोज कुमार ऋषि, डॉ संतोष विपिन, राजा राम महतो, मंजू चंद्रवंशी, तपन (गोविंद) अधिकारी, प्रेम प्रकाश चौधरी उर्फ गुड्डू, डॉ रंजना झा को जगह दी गयी है. अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के रूप में नए चेहरों के रूप में सदस्यों को गठित किया गया है. लंबे अरसे के बाद सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति का गठन होने के बाद अस्पताल की और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और प्रबंधन को लेकर बेहतर कार्य होंगे यह कयास लगाया जा रहा है. चूंकि कई वर्षों से रोगी कल्याण समिति को लेकर सदर अस्पताल में कोई भी बैठक आयोजित नहीं हुई है. हालांकि समिति के गठन होने के बाद अस्पताल कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुचारू रूप से और बेहतर ढंग से संचालित को लेकर कई रूप रेखा तैयार की जायेगी. बता दें कि रोगी कल्याण समिति का मुख्य उद्देश्य सरकारी अस्पताल में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना, रोगियों और उनके परिजनों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और अस्पताल के प्रबंधन को अधिक जवाब देंह बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

