कुरसेला. एनएच 31 चिन्ताहरण महावीर मंदिर के समीप सोमवार की रात यात्री कोच बस पेड़ से टकरा कर पलटी खाने से बाल-बाल बच गयी. घटना रात करीब 2.15 बजे के करीब घटित हुई. बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. दुर्घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. कोच बस पर तीस के करीब यात्री सवार थे. बस पटना से सिलीगुड़ी जा रही थी. कोच का खलासी ब्रज नंदन सहनी ने बताया कि सड़क पर भैंसों का झुंड नजर आने से बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. सड़क पर बस में ब्रेक लगने से टायर के 15 मीटर के करीब घसीटने के निशान पाया गया. पेड़ और किनारे रखा मक्का पुआल जलावन ने यात्री कोच बस को पानी से भरे गड्ढे में पलटने से बचा लिया. सड़क किनारे फूंस के बासा को आंशिक क्षति होने के साथ चारा काटने वाले मशीन को नुकसान पहुंचा था. बासा मालिक क्षति भरपाई का मांग कर रहे थे. खलासी ने बताया कि दुर्घटना बाद बस पर सवार यात्रियों को रात में अन्य यात्री बस से गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया. खलासी ने बताया कि चालक को सड़क पर गुजरते भैंसों का झुंड करीब आने पर दिखाई दिया. बस में अगर ब्रेक नहीं लगया जाता तो भैंसों के साथ पशुपालक हादसे का शिकार हो जाता. बस का खलासी ब्रज नंदन सहनी मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना के फंदा गांव का निवासी है. उधर बासा में सोयी वृद्ध महिला घटना से सहमी हुई थी. गौरतलब है कि एनएच किनारे अनेकों पशुपालक पशुओं के साथ बासा बना कर रहने का करते आ रहे हैं. सड़क हादसा से इन बासा में रहने वाले के ऊपर खतरा बना रहता है. इस घटना के पूर्व भी ट्रक यात्री कोच अनियंत्रित होकर बासा के समीप पेड़ से जा टकराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

