9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनिहारी में कवि संगोष्ठी व परिचर्चा का आयोजन

मनिहारी में कवि संगोष्ठी व परिचर्चा का आयोजन

– जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के बैनर तले आयोजन किया गया मनिहारी जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, कटिहार के बैनर तले आयोजित परिचर्चा सह कवि संगोष्ठी का आयोजन किया जया. नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी में आयोजन का उदघाटन जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के संरक्षक सह मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने किया. पूर्व अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार आचार्य उपस्थित थे. अध्यक्षता सम्मलेन के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र सरस ने की. संचालन करते हुए सम्मलेन के प्रधानमंत्री डॉ अवध बिहारी आचार्य (कवि) ने स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया. विधायक ने कवि तथा कविता की अवधारणा कविता में रस, छंद, अलंकार की महत्ता तथा हिंदी और संस्कृत साहित्य के विभिन्न साहित्यकारों के कालजयी रचनाओं के प्रासंगिक अंश को प्रस्तुत करते हुए अपनी सारगर्भित बात रखी. विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, पूर्णिया विवि प्रो मनोज परासर ने कहा कि मैला आंचल तथा परती परिकथा की धरती होते हुए भी हम साहित्यिक रूप से उर्वर है. आकाशवाणी भागलपुर से सम्बद्ध कवि एवं गीतकार तेज नारायण चौधरी ने अपनी कजरी गीत सखी हो बरसन लागे. बदरिया सवारियां अबले अइले ना, प्रस्तुत किये. गीतकार दिवाकर पाण्डेय दिलारपुरी ने अपने गीत ऐ वतन के नौजवानों सिर्फ जजवा नहीं काफी, ये कैसा दौर आया है. कवि बिनोद कुमार मिश्रा ने अपनी कविता तेरा हो कि मेरा हो हर मन घबराया है. कवियित्री नेहा किरण ने अपनी कविता सूरज की तपती धुप में ढूंढती हूं. छांव, कवि अजय कुमार मित मानसून की पहली बारिस तृप्त कम करती है तरसाती ज्यादा है. संचालक डॉ अवध बिहारी आचार्य (कवि) तेरे कर की उंगलियों को छु लिखा यह गीत है. कवि कन्हैया केसरी ने कविता रूप का वर्णन लिख नहीं पाए लिखत लिखत जीवन बीत जाय. सम्मलेन के साहित्य मंत्री डॉ जवाहर देव ने अपनी कविता जो भी दुःख से तड़पे मानव उनको गले लगा लूं मैं, कवि डॉ दशरथ प्रसाद सिंह ने अपनी कविता मित्र क्यों पी शराब धन-दौलत किया बरबाद, सम्मलेन अध्यक्ष सुरेश चन्द्र सरस ने अपनी कविता घटाओं बावरी अरी ओ घटाओं बावरी पर्वतों को लेती चूम तथा गायक खगेश व्यास ने अपनी गीत प्रस्तुत किया. जिससे श्रोता भाव विभोर हो गये. मौके पर अधिवक्ता प्रद्युम्न ओझा, डॉ भोला प्रसाद गुप्ता, नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी के मैनेजिंग ट्रस्टी रामेश्वर पाण्डेय, जदयू नेता पंचानंद पोद्दार, कांग्रेस नेता गोपाल कृष्ण यादव, शिक्षक आशुतोष ओझा, डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय, मनोज ओझा, संगीत शिक्षक उत्तम पासवान, अमित कुमार मिर्धा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel