29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कटिहार.ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने फीता काटकर किया. मौके पर मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, उपाधीक्षक डॉ आशा शरण, बल्ड सेंटर प्रभारी डॉ आर सुमन उपस्थित रहे. भावेश भाई सोलंकी की स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कई लोगों ने अपना रक्तदान किये. एसोसिएशन के जोनल महासचिव शुभम सौरभ ने कहा की सेवाभाव सर्वोपरि है. हमारा संगठन इस सामाजिक व विश्वव्यापी अभियान में हिस्सा लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. उन्होंने कहा की रक्त ही ऐसा चीज है जो बनाया नहीं जा सकता. लेकिन हम एक दूसरे के सहयोग से किसी के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं. आये दिन होने वाले एक्सीडेंट, आकस्मिक दुर्घटनाएं, थैलेसीमिया और गंभीर रोगों के इलाज वाले मरीजों के लिए रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है. मौके पर बिक्की चौधरी ने कहा की संगठन के द्वारा पूरे बिहार में 15 स्थान पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है. जो पिछले आठ जून से 16 जून तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़ोनल उपाध्यक्ष रवि कु चौधरी, प्रकाश रिजवानी, बिक्की चौधरी, गोविंद अग्रवाल, सन्नी मेघानी, जाहिद, ब्रजेश कुमार चौधरी आदि ने अपनी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel