अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से पंचायत समिति सदस्य पद उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गयी. अमदाबाद प्रखंड की पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 में उपचुनाव को लेकर 14 से 20 जून तक नामांकन की तिथि निर्धारित था. वहीं जंगलाटाल पंचायत के वार्ड संख्या 6 में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना है. नामांकन के अंतिम तिथि के दिन शुक्रवार को पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य की निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उधर जंगलाटाल पंचायत के वार्ड संख्या 6 से वार्ड सदस्य पद के लिए एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला ने बताया कि पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 पर उपचुनाव की तिथि निर्धारित है. 14 से 20 जून तक नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसमें अंतिम तिथि को पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जंगलाटाल पंचायत के वार्ड संख्या 6 से वार्ड सदस्य पद के लिए एक अभ्यर्थी नामांकन किया है. 23 व 24 जून को संवीक्षा होगी. 25 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. 26 जून को प्रतीक आवंटन किया जाएगा. नौ जुलाई 2025 को मतदान होगी. 11 जुलाई 2025 को मतगणना होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

