9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता किशोर का एक सप्ताह बाद भी नहीं मिला सुराग

लापता किशोर का एक सप्ताह बाद भी नहीं मिला सुराग

– किशोर के साथ किराना दुकान मालिक की पुलिस कर रही तलाश कुरसेला कुरसेला के अयोध्यागंज टेंगरिया टोला निवासी लापता किशोर का एक सप्ताह गुजरने के बाद पता नहीं चल पाया है. पुलिस लापता किशोर को तलाश करने में जुटी है. लापता किशोर की बरामदगी नहीं होने से परिजन परेशान हैं. लापता किशोर की मां का रोकर बुरा हाल बना हुआ है. थाना में दिये आवेदन के अनुसार 28 अगस्त को अयोध्यागंज बाजार टेंगरिया निवासी संजय जायसवाल का पुत्र सितीश कुमार (17) सुबह 8.30 बजे के करीब घर से प्रतिदिन की भांति मछलीपट्टी कुरसेला किराना दुकान जाने के लिये घर से निकला था. किशोर कुरसेला मछली पट्टी अवस्थित बबलू साह के किराना दुकान में कार्य करता था. दुकान से वह दोपहर में घर खाना खाने आया करता था. उस दिन वह खाना खाने नहीं आया. परिवार के लोगों के किशोर के मोबाइल पर फोन करने पर स्वीच ऑफ आया. किशोर की मां ने 28 अगस्त को कुरसेला थाना में आवेदन देकर लापता पुत्र के बरामदगी का गुहार लगायी है. पुलिस ने किराना दुकान मालिक को थाना बुला कर किशोर को तलाश करने में सहयोग करने की बात कही थी. बावजूद किराना दुकान मालिक दूसरे दिन परिवार सहित कुरसेला से बाहर अज्ञात स्थान पर चला गया है. बताया गया कि कुरसेला से बाहर जाने के साथ दुकान मालिक सहित परिवार के सदस्यों का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ आने लगा. इस बात से किशोर के लापता होने का संदेह अधिक गहरा गया. किशोर के परिवार के लोगों ने बताया कि उस दिन 28 अगस्त को किराना दुकान बंद था. दुकान बंद रखने का जानकारी किराना दुकान मालिक द्वारा नहीं दिया गया था. इसके पूर्व किराना दुकान बंद होने पर उसकी जानकारी किशोर को मिल जाती थी. उस दिन किशोर को इसकी जानकारी नहीं मिली थी. आखिर घर से किराना दुकान जाने निकला किशोर कहां लापता हो गया. टेंगरिया निवासी किशोर की मां बंसती देवी ने आरोप लगाया है कि किराना दुकान मालिक बबलू साह ने उसके पुत्र को लापता कर दिया है. लापता पुत्र के बरामद नहीं होने से मां का स्थिति दुख के वेदना से बेहद दयनीय हो गयी है. कोढा एसडीपीओ थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी लापता किशोर के बरामदगी के लिये गहन अनुसंधान में जुटे हुये है. किराना दुकान मालिक के कुरसेला हाट स्थित घर में लगे ताला के जगह पुलिस ने नया ताला लगा दिया है. किशोर के बरामद नहीं होने से क्षेत्र के लोग चर्चाओं में कई तरह की अटकलें आशंकायें प्रकट कर रहे हैं. आठ माह से किराना दुकान में कार्य कर रहा किशोर परिजनों ने बताया कि एक दिसम्बर 2024 से किशोर सितीश कुरसेला के मछली पट्टी स्थित बबलू साह के किराना दुकान में कार्य प्रारम्भ किया था. उसने मैट्रिक की परीक्षा पास कर लिया था. अपने काम के प्रति वह सदा जवाब देह रहा करता था. सुबह 8.30 बजे दुकान जाता था और रात नौ बजे बजे के करीब घर लौट जाता था. दोपहर एक बजे के करीब वह खाना खाने घर आया करता था. किराना दुकान मालिक पर कुरसेला से बाहर अज्ञात जगह जाने से संदेह गहराया किशोर के लापता होने के बाद किराना दुकान मालिक दुकान और घर बंद कर परिवार सहित कुरसेला से बाहर अज्ञात स्थान पर चला गया है. उसने फोन स्वीच ऑफ कर रखा है. किराना दुकान मालिक के इस हरकत से लापता किशोर को लेकर संदेह भरा कई सवाल उठ खड़ा हुआ है. पुलिस लापता किशोर के साथ किराना दुकान मालिक को गहनता से तलाश करने में जुटी है. लापता किशोर के संदेह की गुत्थी उलझी हुयी है. पुलिस के लिए लापता किशोर के साथ तलाश करने की जवाबदेही बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel