समेली सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत पात्र लाभुकों को कार्ड वितरण में लापरवाही बरतने पर समेली प्रखंड के आठ जन वितरण प्रणाली संचालकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने इन सभी डीलरों से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की चेतावनी दी है. प्रखंड स्तर पर आयुष्मान कार्ड वितरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीडीओ ने क्षेत्र निरीक्षण किया. जिसमें कई दुकानदार या तो दुकान बंद पाये गये या फिर उन्होंने कार्ड वितरण की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया. बखरी, डुमर, चकला मौलानगर, चांदपुर पूर्वी, मुरादपुर व खैरा के जिन दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. उनमें कुसुम लाल सिंह, पिंकी कुमारी, सोनी सिंह, मनोज कुमार मंडल, राजीव कुमार पोद्दार, प्रमोद कुमार प्रणय, पंकज कुमार निराला, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता और चंदन कुमार दास शामिल हैं. कुछ दुकानदारों का कहना है कि उन्हें तिथि विस्तार की जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन बीडीओ ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि यह योजना शत-प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इसे लक्ष्य प्राप्ति में बाधा बताया. इस संबंध में सूचना उप विकास आयुक्त व जिला पदाधिकारी कटिहार को भी भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

