बलिया बेलौन. सालमारी थाने की पुलिस बीते महीनों से वाहन की कमी का दंश झेल रही है, बताते चले सालमारी में डायल 112 एवं एक किराये के वाहन को छोड़कर अन्य कोई वाहन नहीं है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सभी थानों को वाहनों एवं हर सुविधाओं से लैस होने का दावा करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल पड़े है. सालमारी थाना में पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी है, लेकिन वाहनों की कमी है. थाना क्षेत्र के क्षेत्रफल के हिसाब से सालमारी पुलिस को वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता न होना पुलिस पदाधिकारी को कार्य करने में काफी दिक्कतें आ रही है. आरक्षी अधीक्षक कटिहार को इस मामले में संज्ञान लेने की आवश्यकता है. सालमारी थाना का क्षेत्रफल काफी बड़ा है, और संवेदनशील थाने में गिनती होती है. ऐसे में वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता बेहद जरूरी है. स्थानीय लोगों ने भी कहा बीते महीनों से केवल डायल 112 एवं किराये के वाहन के सहारे सालमारी पुलिस काम कर रही है. दो वाहनों के सहारे इतने बड़े क्षेत्रफल की निगहबानी करना थाना के पुलिस पदाधिकारी के लिए बड़ी चुनौती है. विभागीय सूत्रों की मानें तो डायल 112 की गाड़ी का इस्तेमाल सिर्फ डायल 112 की तर्ज पर होना है, लेकिन अन्य कार्य भी वाहनों की कमी के कारण लिए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

