कोढ़ा कोढ़ा हाई स्कूल मैदान में पुलिस सप्ताह के तहत आयोजित टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोढ़ा पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्णिया को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूर्णिया की टीम 18 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. नीरज कुमार व संजय यादव ने उपयोगी रन जोड़े. कोढ़ा पुलिस की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम ज्यादा देर टिक नहीं सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोढ़ा पुलिस की टीम ने तेज शुरुआत की. सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे. हालांकि बीच में विकेट गिरने से मैच रोमांचक हो गया. नीतीश टीकोलो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेजतर्रार रन बनाये और टीम को 11.3 ओवर में ही जीत दिला दी. सम्मान समारोह में कोढ़ा पुलिस के नीतीश टीकोलो को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. पूर्णिया टीम के नीरज कुमार को पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. विजेता टीम को 31,000 नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. उपविजेता पूर्णिया टीम को 21,000 और ट्रॉफी प्रदान की गयी. टूर्नामेंट के आयोजन में सुमन मिश्रा, बदल मेहता, आशिक विराट, जसपाल, कॉमेंटेटर नारायण झा, गौरव मिश्रा, हार्दिक, हेलीकॉप्टर लोहा सिंह समेत अन्य आयोजकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. जिन्होंने खिलाड़ियों का भरपूर समर्थन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

