कटिहार शहर में पहली बार होने वाली अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बैठक में आने वाले देश के सभी राज्यो से महासभा के प्रतिनिधियों के स्वागत को लेकर शहर में जगह-जगह तोरण द्वार, होर्डिंग, पोस्टर लगाये गये है. शनिवार की संध्या से प्रारंभ होने वाले अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा के सत्र 2025-28 की प्रथम उच्चाधिकार समिति की बैठक रविवार तक चलेगा. बिनोदपुर स्थित एक होटल में होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की बैठक की सफलता के लिए शुक्रवार को स्वागताध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि कटिहार में पहली बार आयोजित होने वाली इस बैठक को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देंगे. संयोजक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि नेपाल के खेलकूद एवं समाज कल्याण मंत्री प्रमोद कुमार जायसवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. सह संयोजक मनोज चौधरी ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगना, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, बंगाल आदि राज्यों से कुल मिलाकर 105 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर निभाष चन्द चौधरी, दीपक जायसवाल, बिद्यानन्द भगत, रवि चौधरी, जयराम जायसवाल, राज भगत, अनुज भगत, मुन्ना चौधरी, अरूण चौधरी, रवि जायसवाल, रामबिलास जायसवाल, अभिषेक चौधरी, बिपिन चौधरी, मनोज जायसवाल, शोभा जायसवाल, सीमा चौधरी, सरिता जायसवाल सहित अनेक कई लोग तैयारी में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

