बरारी बिहार ग्रामीण बैंक कटिहार व पूर्णिया के सभी शाखाओं के खाता धारकों जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2024- 25 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबी वाई) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीना योजना अन्तर्गत ग्रामीण बैंक से अपना बीमा कराया था. उन खाताधारी के पॉलिसी का नवीनीकरण 31 मई 2025 तक किया जाना है. अन्यथा उनकी उक्त बीमा पॉलिसी स्वतः समाप्त हो जायेगी. बिहार ग्रामीण बैंक पूर्णिया के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात रंजन ने बताया कि पॉलिसी नवीनीकरण के पश्चात बीमा पॉलिसी की वैधता एक जून 2025 से 31 मई 2026 तक रहेगी. क्षेत्रीय प्रबंधन ने सभी पॉलिसी धारकों से अपील किया कि अपनी बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण के लिए वार्षिक शुल्क 25 मई 2025 से 31 मई 2025 तक अपने बचत खाता में जमा कराना सुनिश्चित करें. क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 रुपये एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 20 रुपया वार्षिक प्रीमियम शुल्क के जमा कर इसका लाभ उठा सकते है. उन्होंने सभी खाता धारकों से बीमा योजना का नवीकरण कराने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है