बलरामपुर कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने गुरुवार को बलरामपुर व तेलता थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों थाने में दर्ज किये गये मामलों के निष्पादन व कांड में आरोपित बनाये गये लोगों पर अब तक की गयी कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अभिलेखों का निरीक्षण कर कांड के निष्पादन की स्थिति से अवगत हुए. एसपी ने थानाध्यक्ष को गंभीर मामलो में दर्ज कराया गया. कांडों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के अलावा नामजद लोगों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गये. उन्होंने थाना में आने वाले फरियादियों के साथ फ्रेंडली पुलिस के तहत बरताव करते हुए उनके मामलों को गंभीरता से लेने व उस पर यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली. साथ ही उन्हें पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही. थाना का निरीक्षण करते हुए थाना में दर्ज विभिन्न कांडो की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिये. मौके पर बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार, बलरामपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, तेलता थानाध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

