– बारसोई थाना में प्राथमिकी दर्ज, पति, भसुर, सास, ससुर गिरफ्तार बारसोई प्रखंड के बारसोई थाना अन्तर्गत महेशपुर पंचायत में दो बच्चे की मां को ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. शव को घर के बरामदे में रख कर सभी लोग फरार हो गये. पड़ोसी द्वारा मोबाइल पर सूचना मिलते ही पीड़ित मायके वाले परिजन घटना स्थल पहुंचे. बारसोई पुलिस को इसकी सूचना दी. सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में मृतिका के पिता रसोराज कर्मकार ने कहा कि चांदनी उर्फ सोना कर्मकार 30 वर्ष का हिंदू रीति रिवाज़ से 6 वर्ष पहले पश्चिम बंगाल में शादी हुई थी. जिससे 5 वर्ष का एक लड़का तथा 1 वर्ष का एक लडकी है. बुधवार की रात को पति एवं परिवार वालों ने चांदनी कर्मकार को पीट-पीट कर मार दिया. कहा कि इससे पूर्व भी मेरी बेटी के साथ मारपीट करते रहता था. मेरी बेटी के पुत्र एवं पुत्री को भी छुपा कर रखा गया है. बारसोई पुलिस से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों पर उचित करवाई की जाय. इस संबंध में बारसोई थाना अध्यक्षता रामचंद्र मंडल ने कहा कि मृतक के पिता के द्वारा आवेदन दिए गए हैं. मुकदमा दर्ज कर ली गई है. पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाए गए है. जिनमें से चार अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें मृतका के पति मदन कर्मकार, भसुर मोहन कर्मकार, ससुर मनी कर्मकार, सांस रोमा कर्मकार शामिल है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

