9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड जवानों ने मानदेय बढ़ाने पर जुलूस निकालकर जतायी खुशी

होमगार्ड जवानों ने मानदेय बढ़ाने पर जुलूस निकालकर जतायी खुशी

कटिहार होमगार्ड जवानों के सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के बाद बिहार रक्षावाहिनी स्वय सेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड जवानों ने सोमवार को जमकर खुशी मनायी. जवानों ने अपनी खुशी मनाते हुए शहर में विजय जुलूस निकाला. जहां होमगार्ड के जवान ढोल नगाड़ों के धुन पर जमकर थिरके. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. विजय जुलूस में होमगार्ड जवानों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जयकारा लगाते रहे. यह विजय जुलूस होमगार्ड जवान कार्यालय से निकलकर शहर के मुख्य सड़कों का भ्रमण करते हुए पुन कार्यालय परिषर पहुंचकर समाप्त हुई. संघ के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत पूरे होमगार्ड जवानों संघर्ष की जीत है. उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान जिस तरह से अपनी लगन और मेहनत से अपने कार्य को अंजाम देते थे उन्हें उनका पूरा फल नहीं मिलता था. अब सभी ने अपने परेशानी को सरकार के सामने रखा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हमारी परेशानी और मजबूरी को समझा. हमारा मानदेय बढ़ाकर हमारा मनोबल को बढ़ाया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी होमगार्ड जवान सरकार के आभारी है. जो इस बढ़ती महंगाई में हमारे दैनिक भत्ता को बढ़ाने का काम किया है. प्रदेश नेता अशोक कुमार सिंह, सचिव सुभाष कुमार मंडल, सुजीत कुमार सिंह, दिनेश मंडल, प्रदीप कुमार पोद्दार, वीरेंद्र कुमार शर्मा, श्यामलाल मंडल, अर्जुन राय, प्रिय रंजन सिंह, कपिल देव प्रसाद यादव, विजय कुमार शाह, राजीव रंजन मेहता आदि जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel