कटिहार होमगार्ड जवानों के सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के बाद बिहार रक्षावाहिनी स्वय सेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड जवानों ने सोमवार को जमकर खुशी मनायी. जवानों ने अपनी खुशी मनाते हुए शहर में विजय जुलूस निकाला. जहां होमगार्ड के जवान ढोल नगाड़ों के धुन पर जमकर थिरके. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. विजय जुलूस में होमगार्ड जवानों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जयकारा लगाते रहे. यह विजय जुलूस होमगार्ड जवान कार्यालय से निकलकर शहर के मुख्य सड़कों का भ्रमण करते हुए पुन कार्यालय परिषर पहुंचकर समाप्त हुई. संघ के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत पूरे होमगार्ड जवानों संघर्ष की जीत है. उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान जिस तरह से अपनी लगन और मेहनत से अपने कार्य को अंजाम देते थे उन्हें उनका पूरा फल नहीं मिलता था. अब सभी ने अपने परेशानी को सरकार के सामने रखा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हमारी परेशानी और मजबूरी को समझा. हमारा मानदेय बढ़ाकर हमारा मनोबल को बढ़ाया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी होमगार्ड जवान सरकार के आभारी है. जो इस बढ़ती महंगाई में हमारे दैनिक भत्ता को बढ़ाने का काम किया है. प्रदेश नेता अशोक कुमार सिंह, सचिव सुभाष कुमार मंडल, सुजीत कुमार सिंह, दिनेश मंडल, प्रदीप कुमार पोद्दार, वीरेंद्र कुमार शर्मा, श्यामलाल मंडल, अर्जुन राय, प्रिय रंजन सिंह, कपिल देव प्रसाद यादव, विजय कुमार शाह, राजीव रंजन मेहता आदि जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

