9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी की घोषण से हर्ष

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी की घोषण से हर्ष

प्रतिनिधि, बलरामपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार जून को राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध, विकलांग और विधवा महिलाओं को दी जाने वाली मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये करने का एलान किया है. यह फैसला जुलाई माह से लागू होगा. सरकार के इस फैसले से पेंशनधारियों में काफी खुशी है. पेंशनधारियों का कहना है कि हमलोगों को वर्षों से मांग और आस थी. सरकार पेंशन की राशि बढ़ाये. अब जाकर पूरा हुआ है. हमलोग सरकार को इस फैसले के लिए धन्यवाद देते है. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित सिंह ने कहा कि विधवाओ, वृद्ध जनों और दिव्यांग जनों के सम्मान में सरकार ने पेंशनधारियों द्वारा की गयी. मांग को पूरा करने का काम सरकार ने किया है. यह ऐतिहासिक फैसला है. समाजिक पेंशन राशि बढ़ाने पर दिया धन्यवाद बलिया बेलौन समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ किये जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. कदवा मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा है. उनका सम्मानजनक जीवन यापन सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता है. वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन की राशि बढाये जाने पर आर्थिक सहयोग मिलेगा. जिला परिषद मुनतसीर अहमद, बेलौन मुखिया मेराज आलम, शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, चनदहर मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, शेखपुरा मुखिया पति अरब आलम, बीझारा मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही, शिकारपुर मुखिया प्रतिनिधि सहरयार आलम, बेनी जलालपुर मुखिया प्रतिनिधि नाहिद आलम, उनासो पचगाछी मुखिया हाजी एजाजुल हक, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, निस्ता मुखिया अख्तर आलम, तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, रिजवानपुर मुखिया तहमीद सद्दाम आदि ने छुटे हुए लाभार्थियों को समाजिक पेंशन का लाभ देने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel