अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों से एक 80 वर्षीय महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं. मारपीट की घटना में घायल लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों पक्ष के तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघेश्वर प्रसाद यादव एवं नकुल यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. बताया गया कि नकुल यादव घर का निर्माण कर रहा था. इसे लेकर सिंघेश्वर प्रसाद यादव एवं नकुल प्रसाद यादव के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट के घटना में नकुल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं नकुल यादव की करीब 80 वर्षीय वृद्ध मां को भी चोट लगी थी. उधर दूसरे पक्ष के सिंहेश्वर प्रसाद यादव एवं एक अमित कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया गया की मारपीट के घटना में दोनों तरफ से धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के सहयोग से दोनों पक्ष के घायल लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में कार्यरत डॉक्टर शिवकुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष के घायल सिंघेश्वर प्रसाद यादव एवं अमित कुमार यादव तथा दूसरे पक्ष के नकुल यादव का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों से अमदाबाद थाने में आवेदन देने की तैयारी चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है