बरारी प्रखंड के सुजापुर पंचायत के विभिन्न गांव में तीन सड़कों की आधारशिला विधायक विजय सिंह ने नारियल चढ़ा कर रखी. विधायक विजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से पौने तीन करोड़ की प्राक्कलित राशि से तीन सड़कों का आधारशिला रखा गया. दो पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क कछुवा शिशवा बैडण्डा एवं सिक्कट बलुआ एमआर पथ रिस्का मांझी के घर से चौहान टोला बलुआ में प्राक्कलित राशि 61 लाख 36 हजार 5 सौ 77 रुपया एवं पीडब्लूडी रोड बलुआ शम्भू महलदार के घर से गिद्धाबाड़ी नहर टोला सड़क निर्माण प्राक्कलित राशि एक करोड़ 26 लाख 79 हजार दो सौ 79 रुपया से गुणवत्ता के साथ मजबूत सड़क बनेगा.विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, कुन्दन कुमार, शंभू महलदार, सुशील चौधरी, भोला सिंह, राजीव भारती सहित ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

