डंडखोरा प्रखंड के डंडखोरा पंचायत के दुर्गास्थान निवासी व वरिष्ठ समाजसेवी 70 वर्षीय सुदामा ठाकुर के निधन की खबर सुनकर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डॉ रामप्रकाश महतो उनके घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की है. वे पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. पूर्व मंत्री डॉ महतो ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी सुदामा ठाकुर हम लोग को बीच में नहीं रहे. वह हमारे बहुत करीबी थे. निधन होने से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. पैक्स अध्यक्ष हीरालाल साह, राजद प्रखंड अध्यक्ष करण यादव, समाजसेवी खगेश विश्वास, वरिष्ठ समाजसेवी कुसुम लाल यादव, बिंदेश्वरी मंडल, बनारसी विश्वास, प्रदीप विश्वास, कृष्ण ठाकुर, विजय ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

