मनिहारी मनिहारी अंचल कार्यालय में मनोहरपुर के अग्निपीड़ितों के बीच सहायता राशि का चेक दिया गया. सीओ निहारिका ने चेक दिया. प्रत्येक अग्निपीड़ित परिवार को बारह हजार रूपया का चेक दिया गया. मनोहरपुर में आठ सितंबर को अगलगी की घटना हुई थी. इस घटना में शफीकुल, शाहजहां, सरफराज आलम, गुलफराज आलम के घर जले थे. सभी पीड़ितों ने अनुदान राशि मिलने पर प्रशासन को धन्यवाद दिये. मौके पर प्रधान लिपिक अंजारूल हक, अंचल नाजीर मंटू रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

