कटिहार लायंस इंटरनेशनल के निर्देश पर सभी क्लब में साक्षरता व हिंदी पखवारा मनाया जा रहा है. लायंस क्लब कटिहार द्वारा उमा देवी बालिका विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता हुई. लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साक्षरता जरूरी है. यह लोगों को जानकारी तक पहुंचने, संवाद करने, बेहतर रोजगार पाने, गरीबी कम करने और एक शिक्षित समाज में भाग लेने में सक्षम बनाती है. पूर्व अध्यक्ष लायन कृष्ण प्रसाद गुप्ता, लायन पंकज पूर्वे, लायन चारुलता पटेल, लायन स्वर्ण चमरिया ने कहा कि यह एक मूल अधिकार है जो शिक्षा की नींव रखता है. आलोचनात्मक सोच व समस्या-समाधान कौशल को विकसित करता है. व्यक्तियों और समुदायों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता के हवाले से जानकारी दी गयी कि स्कूल के लगभग 50 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया. उन सभी मे बेहतर निबंध का चयन कर कक्षा 9 की आस्था कुमारी, श्रुति सुमन, स्नेहा कुमारी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला. पूर्व अध्यक्ष लायन संतोष गुप्ता ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में अपनाया था. तब से हिंदी के प्रचार-प्रसार और उसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हिंदी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. एक साक्षर समाज के लोग नागरिक और सामाजिक प्रक्रियाओं में अधिक प्रभावी ढंग से भाग ले सकते हैं. लोकतंत्र मजबूत होता है. लायन बबिता गुप्ता, अपर्णा जायसवाल, स्मिता अग्रवाल, पुरुषोत्तम मोदी, विनय परमार, अनिमेष कुमार आदि मौजूद थे. स्कूल की प्रधानाध्यापिका शशि प्रभा के साथ कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

