आजमनगर दनिहां पंचायत की लोधनी टोला की मोसमात नाजुन निशा के घर में अचानक आग लग गयी. जिससे उसका घर जलकर राख हो गया. वृद्धा अपने घर पर ही थी लेकिन अचानक आग कैसे लगी पता नहीं चल सका है. अग्नि कांड में घर का सारा समान जलकर राख हो गया है. बक्से में बंद हजारों रुपए तथा सोना एवं चांदी भी गल जाने की बात कही गई है. उन्हें लाखों रुपये का भारी नुक्सान हुआ. आग ने घर के सभी कीमती सामानों फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और निजी दस्तावेजों को राख कर दिया. इंजिनियर शाह फैसल, नन्हे आलम, रुस्तम, दिलशाद आलम, आजाद आलम, ओसीद, शाहिद आलम, सुबेर आलम व नौशाद आलम आदि ने पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

