फलका फलका में शनिवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही भव्य व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. मघेली पंचायत से शुरू जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया. पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद करते हुए अमन, शांति व भाईचारे का संदेश दिया. प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार यह जुलूस बड़ी चातर से आरंभ होकर मोरसंडा, मघेली, दयालपुर, छोटी चातर होते हुए बड़ी चातर में सम्पन्न हुआ. पूरे मार्ग में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही. थानाध्यक्ष रवि कुमार राय व बीडीओ सन्नी सौरव, दरोगा राजू कुमार ने चौक-चौराहों पर विशेष निगरानी रखते हुए पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया. अकीदतमंदों ने मिलाद शरीफ तिलावत और नात-ए-पाक पेश की. जगह-जगह ठंडा शरबत और पीने के पानी की व्यवस्था की गयी. मुखिया बीबी फातमा ने श्रद्धालुओं के लिए ठंडा शरबत और पानी उपलब्ध कराया. इमरान, इरशाद, पंसस बाबुल आलम, आरिफ हुसैन, इजहार आलम, तबरेज राय, सुबोध पोद्दार, चंदन कुमार मंडल, असलम, वजीर आलम, एहतशाम, कमरान, इमरान, जमाल, निहाल का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

