हसनगंज ढेरुआ पंचायत के वार्ड संख्या दो पारा महादलित टोला में बुधवार को नाला निर्माण व जल निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कहा, महादलित टोला विकास से कोसों दूर है. गांव में ना ही नाला का निर्माण कराया है और ना जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था है. सड़क किनारे सालों भर पानी जमा रहता है. दुर्गंध भरी बदबू आती है. धन्ना ऋषि, डोमनी देवी, झूमा देवी, पुतुल देवी, सैदा देवी, किरण देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा, जहां एक तरफ सरकार महादलित को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चल रही है. महादलित परिवार विकास से कोसों दूर है. गांव में ना ही नाला का निर्माण कराया है और ना ही जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था है. सड़क किनारे सालों भर गंदा दूषित पानी जमा रहता है. दुर्गंध भारी बदबू आती है. दुर्गंध भारी बदबू से हमलोग कई बीमारी के शिकार हो रहे हैं. यहां तक की गांव में लगे सरकारी चापाकल भी सालों से खराब पड़ा है. अबतक ठीक नहीं कराया है. महादलित टोला के सामने पक्की मुख्य सड़क किनारे से कट कर ध्वस्त हो रही है. आजतक मरमतिकरण नहीं हो पाया. गांव में सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं जिसका लाभ हम ग्रामीण वासी को नहीं मिल पा रहा है. कुछ दिन पहले एक सोख्ता का निर्माण कराया है जो सिर्फ नाम का सोख्ता बनाया है. लाभ हम ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. हल्की पानी में ही सोख्ता भर जाता है. ग्रामीणों ने सरकार व विभाग से गांव में नाला निर्माण व जल निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

