बलिया बेलौन मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय का भुगतान समय पर नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की वार्ड सदस्य, पंच सदस्य सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है. पंचायत चुनाव का कार्यकाल चार साल पूरा हो गया है. केवल छह माह का मानदेय मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की बिहार सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अन्याय कर रही है. हर हाल में समय पर मानदेय का भुगतान होना चाहिए. पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की है. बिहार में पंचायतीराज व्यवस्था लागू है. पंचायत का विकास से राज्य का विकास हो रहा है. ऐसे में पंचायत के प्रतिनिधियों को पेंशन का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है. जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को पेंशन मिल रहा है. समय पर मानदेय एवं पेंशन का लाभ नहीं दिया तो पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बिहार सरकार व पंचायती राज विभाग के खिलाफ आंदोलन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

