कटिहार. अपनी बहु से प्रताड़ित होकर दंपती ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी. सहायक थाना क्षेत्र के भेड़िया रेहिका निवासी लीला देवी, पति राम नरेश सिंह ने दिये आवेदन में कहा कि मैं अपनी छोटे बेटे अभिषेक सिंह की पत्नी रीमा सिंह से काफी प्रताड़ित हूं. वह चाहती है कि मैं अपना सारा जमीन ज्यादा उनके नाम लिख दूं. ऐसा नहीं करने पर वह मुझे शादी के बाद से ही प्रताड़ित करना शुरू कर दी है. यहां तक की उन्होंने मेरे ऊपर झूठा मुकदमा भी दायर कर दिया है. लीला देवी पति राम नरेश सिंह ने कहा कि मेरे चार पुत्र-पुत्री हैं, चारों का विवाह हो गया है, लेकिन अभी चारों पुत्र पुत्री सन्नू सिंह, कुंदन सिंह, अभिषेक सिंह, अन्नू सिंह सभी मेरे साथ नहीं रहते. दोनों पुत्री का विवाह होने पर दोनों अपने ससुराल में है. जबकि मेरा पुत्र कुंदन सिंह और अभिषेक सिंह भी सर्विस करता है, जो बाहर ही रहता है. मैं अपने चारों पुत्र पुत्री के क्रियाकलापों से क्षब्ध हूं. यहां तक की मेरे पुत्र अभिषेक सिंह जो उनकी पत्नी रीमा सिंह हमेशा पैसे और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद करती रहती है. उन्होंने दिये आवेदन में जिला पदाधिकारी से साफ शब्दों में कहा कि जब तक मेरी मृत्यु नहीं हो जाती है. मेरी प्रॉपर्टी पर मेरे पुत्र और पुत्री किसी का भी अधिकार नहीं होगा. मेरे मरणोपरांत ही मेरे पुत्र मेरी प्रॉपर्टी के हकदार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

