बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब कंचन की ओर से समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक देश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है. आज देश में नफरत की राजनीति हावी है. विकास रुका हुआ है और महंगाई चरम पर है. राहुल गांधी बेरोजगारी, महंगाई और नफरत के खिलाफ आवाज उठाकर लोगों को जागरूक कर रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रेम, भाईचारे व सामाजिक समरसता की राजनीति करती है. इसे जन-जन तक पहुंचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है. इस अवसर पर जय नंदन मंडल, सोनू मंडल, सूरज मंडल, बृजेश मंडल, अमित मंडल, नईमुद्दीन, धनिक लाल मंडल, बबलू, डॉ तबारक, गफ्फार, वसीम, नसीम सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

