21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मेले में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाया

प्रखंड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मेले में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाया

– उत्क्रमित विद्यालय कचौरा के बच्चे को प्रथम एवं कन्या मध्य विद्यालय कुम्हड़ी के बच्चे को मिला द्वितीय स्थान कदवा कन्या मध्य विद्यालय कुम्हड़ी में प्रखंड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन प्रधानाध्यापक कृष्णानंद कुमार, शंकर दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मेले में प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों से आये छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. मेले में सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बारी बारी से अपने अपने बनाये हुए प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया. बच्चों के द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट की प्रस्तुति की गयी. ऐसे प्रोजेक्ट बेस्ड मेले के आयोजन से क्षेत्र के स्कूली बच्चों का मनोरंजन के साथ उत्साहवर्धन भी होता है. बच्चों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन भी मिलता है. इस प्रतियोगिता में उत्क्रमित विद्यालय कचौरा के बच्चे को प्रथम स्थान एवं कन्या मध्य विद्यालय कुम्हड़ी के बच्चे को द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अन्य सभी विद्यालयों के बच्चों का भी प्रोजेक्ट सराहनीय रहा. मौके पर मेंटर अशोक विश्वास, रवि कुमार, अंजू सिंह, सारिका कुमारी, यशना याशमीन, नेपाल मुंडा, संजीव सिंह, सहदेव मंडल, राजीव कुमार, अध्यक्ष वरुण कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें