कोढ़ा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज उत्तरी सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 में बिहार सरकार की ओर से डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान”” के अंतर्गत एक विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर हर टोला, हर परिवार, हर सेवा तथा सरकार आपके द्वार जैसे लोक-कल्याणकारी अभियानों को धरातल पर उतारने का एक सार्थक प्रयास रहा. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करायी गयी. सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी सेवाएं, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, लेबर कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा प्रोग्राम, बिजली सहायता सहित कई अन्य योजनाएं शामिल रही. शिविर में कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. राजस्व कर्मचारी संजय कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक जाबिर हुसैन, विकास मित्र भागीरथी देवी, पंचायत सचिव प्रसेनजीत कुमार, कार्यपालक सहायक ज्ञानशिखा, एचडब्लूसी से आमिर खान,आशा कार्यकर्ता बेबी देवी, आंगनबाड़ी सेविका आशा देवी, कई गणमान्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

