हसनगंज प्रखंड में भूमि सर्वेक्षण अभियान तहत सीमा सत्यापन व किस्तवार का कार्य शुरु किया गया. जिसको लेकर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गंधर्व झा ने बताया की थेगूवा मौजा सहित सभी मौजा में किस्तवार प्रक्रिया शुरु कर दिया है. किस्तवार प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम भूमि के नक्शे तैयार किये जायेंगे. जिससे भूमि के स्वामित्व व सीमाओं का निर्धारण किया जायेगा. यह प्रक्रिया भूमि स्वामित्व अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. इसमें खेतों के विभाजन के साथ-साथ गांव की सीमाओं का निर्धारण भी शामिल है. ताकि भविष्य में किसी भी तरह के भूमि विवाद से बचा जा सकेगा. साथ ही एएसओ गंधर्व झा ने बताया कि किस्तवार प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे भूमि के नक्शे और सीमाएं अधिक सटीक हो रही हैं. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की भूमि सीमाओं का भी सही तरीके से अंकन हो रहा है. सभी रैयतों से अनुरोध है कि अपना स्वघोषणा पत्र व ज़मीन के कागजात जल्द से जल्द भूमि सर्वेक्षण शिविर में जमा करें ताकि आप के ज़मीन का सर्वे का कार्य किया जा सके. भूमि सर्वे अभियान तहत सीमा सत्यापन और सीमा निर्धारण का कार्य प्रारंभ हो गया है. संबंधित रैयत अपने कागजात का स्वघोषणा पत्र जल्द भूमि सर्वेक्षण कार्यालय हसनगंज में जमा कर दें. सर्वेयर पदाधिकारी व कर्मीगण आप मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है