– तीन दिनों में तीस छात्र निष्कासित, कड़ाई से जांच करने को कर्मियों को प्राचार्य ने दिया निर्देश – दो पालियों में अलग-अलग 19 पॉलिटेक्निक कॉलेजों के परीक्षार्थी हो रहे शामिल – पहली पाली में एक हजार छात्र- छात्राओं ने दी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा – 22 फरवरी को अंतिम दिन होगी बैकलॉग छात्रों की परीक्षा कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार में बैकलॉग छात्र-छात्राओं की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में हो रही है. बुधवार को दो पालियों में अलग-अलग जिले के 19 पॉलिटेक्निक कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक कुल एक हजार छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी. जबकि दूसरी पाली दो बजे से पांच बजे तक करीब ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी. कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ ई रवि कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा हॉल से पूर्व तीन जगहों पर जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश कराया जा रहा है. जिसमें कॉलेज के मुख्यद्वार, परीक्षा हॉल से पूर्व व परीक्षा हॉल प्रवेश के दौरान जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि छात्राओं के लिए महिला कर्मी के द्वारा जांच करने के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया जाता है. अब तक सोमवार को 27, बुधवार को तीन कुल तीस छात्र-छात्राओं को नकल के जुर्म में निष्कासित किया गया. निष्कासित छात्रों को उक्त पेपर की परीक्षा पुन: अगले वर्ष देना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार में मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, पूर्णिया, खगड़िया, जमुई समेत 19 कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 22 फरवरी को अंतिम दिन परीक्षा ली जायेगी. जबकि परीक्षा का संचालन दस फरवरी से हो रही है. परीक्षा में सिविल, इलेक्ट्रीकल, कम्प्यूटर, मैकेनिकल, टेक्स्टाइल, एग्रीकल्चर समेत अन्य कोर के बच्चे शामिल हो रहे हैं. शांतिपूर्ण माहौल व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन में परीक्षा नियंत्रक अभिषेक कुमार, प्रो पंकज कुमार मंडल, प्राे अभिषेक मानकर, प्रो सुजीत कुमार, प्रो नरेन्द्र कुमार, प्रो हिमांशु कुमार, डॉ मृदला कुमारी, प्रो राहुल कुमार, प्रो नीलमणी चौधरी, प्रो राजीव रंजन, सहयोग कर्मी में मनोज कुमार, रूपेश कुमार, सुनील कुमार, अभिषेकचन्द्र जोश समेत अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है