बलिया बेलौन पूर्णिया विश्वविद्यालय के आदेशानुसार अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी कॉलेज निस्ता में बीए, बीकॉम में यूजी सीबीसीएस सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए नये छात्रों के फ्रेश अप्लाई व पहले से आवेदन कर चुके छात्रों के लिए एडिट आप्शन पूर्णिया विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर 13 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है. कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने कहा की जो भी छात्र- छात्रा डिग्री कॉलेज निस्ता में नामांकन को इच्छुक है. समय सीमा के अन्दर ऑनलाइन नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. तीसरे मेधा सूची के तहत 25 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जो छात्र बीए, बीकॉम में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से छुट गये है या जो छात्र पहले से आवेदन कर चुके हैं. वैसे छात्र मनचाहा कॉलेज का नाम एडिट आप्शन के द्वारा नया कॉलेज में नामांकन के लिए सुधार कर सकते हैं. ख्वाजा शाहिद हुसैन एजुकेशनक सोसायटी के तहत ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में डीएलएड, बीएड के साथ साथ बीसीए कोर्स एवं अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज में बीए, बीकॉम में पहला सत्र 2024-28 सत्र के बाद सत्र 2025-29 सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

