फलका फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत के दाहा टोला में सोमवार को बकरी चराने बहियार गयी 72 वर्षीय वृद्ध महिला की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी. फलका पुलिस मौक़े पर पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया. मृतका की पहचान पारो देवी 72 वर्ष, पति स्व देव नारायण रविदास, दाहा टोला बरेटा निवासी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दहा टोला की पारो देवी बकरी चराने गांव के बगल बहियार गयी थी. लगभग 12.30 बजे बारिश के दौरान वज्रपात के चपेट में आ गयी. जिसमें वृद्ध महिला की मौक़े पर ही मौत हो गयी. तीन बजे गांव के लोग घास काटने ज़ब बहियार पहुंचा तो देखा की वृद्ध महिला का शव खेत में पड़ा था. ग्रामीणों ने सूचना मुखिया प्रतिनिधि संजय झा को दिया. मुखिया प्रतिनिधि ने घटना की सुचना थानाध्यक्ष एवं अंचलधिकारी को दिया. सु्चना पाकर अंचलधिकारी शोमी पोद्दार ने राजस्व कर्मचारी को मौक़े पर भेजा. परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

