डंडखोरा एंबुलेंस 102 कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद रेफरल मरीज को अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि 102 एंबुलेंस कर्मी शुक्रवार से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है. इसके बाद अस्पताल में उपचार के लिए आये मरीज तथा अस्पताल से रेफर के किये जा रहे मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने पर ऑटो एवं टोटो का सहारा लेना पड़ रहा है. शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना के बाद एक मरीज घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा आये जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. लेकिन एंबुलेंस कर्मी के हड़ताल पर जाने के कारण उनके परिजनों को आनन -फानन में वैकल्पिक व्यवस्था ऑटो-टोटो से बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

