प्रतिनिधि, कटिहार शहर में अतिक्रमणकारियों पर बुधवार को निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है. यह अभियान बाटा चौक से होकर न्यू मार्केट पहुंची. जहां पर सबसे ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने सड़क को अपने कब्जे में कर रखा था. इसके अलावा गर्ल्स स्कूल रोड में भी सड़क को अतिक्रमण कर रखें दुकानदारों के पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी. इस अभियान में नगर निगम, यातायात पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. न्यू मार्केट सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा था. जिसे निगम प्रशासन ने हटाया. कई दुकानदारों ने सड़क को कब्जा कर बांस, टाटी के दुकान तक बना लिए थे. जिस पर निगम प्रशासन यातायात पुलिस ने कार्रवाई की. नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया खास कर न्यू मार्केट में सड़क पर अतिक्रमण नहीं हो, इसको लेकर प्रशासन की ओर से सड़क किनारे दोनों तरफ पीली पट्टी खींची गयी है. यह साफ सख्त निर्देश दिया गया है कि इस पीली पट्टी के अंदर ही सभी अपनी दुकान लगायें. ताकि सड़क का अतिक्रमण ना हो. यातायात सुगम तरीके से संचालित हो सके. निगम के पदाधिकारी ने कहा कि लेकिन दुकानदार अपने सीमा से बाहर दुकान लगाने की बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही थी. जिसको लेकर यह अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया है. नगर निगम के पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा. जो भी सड़को को अतिक्रमण कर कर रखे हैं. उन पर कार्रवाई होगी. यातायात थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण रहने के कारण सड़कों पर हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी होती है. बार-बार कहने के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. इसको लेकर अभियान चलाया गया है. अतिक्रमण कर रखें दुकानदारों वाहनों को फाइन भी किया गया है. न्यू मार्केट में चल रहे अभियान के तहत सड़क पर गलत तरह से पार्किंग किये गये बाइक, कार आदि वाहनों पर चालान काटने के बाद फाइन लेकर छोड़ा गया. वाहन स्वामियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगे सड़कों पर गलत तरीके से बाइक पार्क न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

