फलका फलका थाना क्षेत्र के मघेली गांव में सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे बारिश में स्नान के दौरान वज्रपात से एक 15 वर्षीय किशोर मुजफ्फर आलम पिता मुजक्कीर, मघेली निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. सोमवार को मृतक घर से समीप ईदगाह में कुछ साथियों के साथ बारिश की पानी में स्नान कर रहा था. नहाते-नहाते किशोर साथियों से दूर चला गया. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुखिया बीबी फातिमा ने सूचना सीओ सौमी पोद्दार को दी. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को भेज कर जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही. जबकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फलका थाना पुलिस को मृतक किशोर के स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की मां रूही खातून व पिता मोजक्कीर का बेटे के गम में रो-रोकर अचेत हो जा रहे था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

