प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरझल्ला पंचायत के बुधनगर गांव में अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर 501 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, पंचायत के मुखिया रोशन कुमार राम, अजय कुमार मंडल, कृत्यानंद यादव, गजेन्द्र सिंह सहित सभी सदस्यों ने बताया कि श्रीश्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन व यज्ञ को लेकर विधायक निशा सिंह ने फीता काटकर 501 कुंवारी कन्याओं के द्वारा यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी जो बरझल्ला पंचायत के सभी गांव का भ्रमण कराया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत विश्वास के साथ सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

