बरारी बिहार सरकार शिक्षा विभाग की ओर से खेलो बिहार के तहत प्रखंड सीआरसी में मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सीआरसी एसजेएनसी प्लस टू उवि बरेटा सेमापुर के प्रभारी प्रथानाध्यापक मोठ शमीम अख्तर के नेतृत्व में किया जा रहा है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि मशाल खेल कूद प्रतियोगिता में छह विद्यालयों में एसजेएनसी बरैटा, उमवि लाइनपार बरेटा, उमवि सिक्कट, मवि देवी बरेटा, आमवि सेमापुर, मध्य विद्यालय अमीनाबाद के 150 बच्चों ने साइकिल रेस, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबाल आदि खेल का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को राज्य हीं नही राष्ट्र स्तर तक पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

