22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं की गयी जान, मातम

कटिहार : जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गयी. बेलवा पंचायत स्थित संकोला ग्राम के समीप गोवालटोली कुसीदा मुख्य पथ पर 38 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गया. दूसरी ओर एनएच 31 पर गिट्टी प्लांट के समीप अज्ञात वाहन […]

कटिहार : जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गयी. बेलवा पंचायत स्थित संकोला ग्राम के समीप गोवालटोली कुसीदा मुख्य पथ पर 38 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गया. दूसरी ओर एनएच 31 पर गिट्टी प्लांट के समीप अज्ञात वाहन से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी.

आबादपुर : थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत स्थित संकोला ग्राम के समीप गोवालटोली-कुसीदा मुख्य पथ पर बुधवार की दोपहर एक 38 वर्षीय महिला मरजुना खातून को अज्ञात तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ीं. कुछ ही पलों में महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. रास्ता सुनसान रहने के कारण मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक वहां से फरार हो गया.

गौरतलब हो कि घटना के वक्त उक्त महिला अपने ससुराल गायघट्टा ग्राम से पैदल अपने मायके लगुवा पंचायत स्थित मरलटोला ग्राम आ रही थी. इस दौरान वह दर्दनाक घटना की शिकार हो गयी. मौके पर महिला के सिर से खून की धारा बहने लगी तथा वह अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ी. वाहन चालक ने पूरी तरह से संवेदनहीनता का परिचय देते हुए उस तड़पती महिला को हॉस्पिटल पहुंचाने के बजाय उसे तड़पता छोड़ वहां से फरार हो गया.
कुछ देर तक वह अचेत जख्मी महिला सड़क पर यूं ही पड़ी रही. इसके पश्चात राहगीरों की नजर जब महिला पर पड़ी तब लोगों ने पुलिस व परिजनों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार वाले दौड़े चले आये. उन्होंने महिला को पास के पश्चिम बंगाल स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक परिजन महिला को घटना स्थल से ले जा चुके थे. समाचार लिखे जाने तक वाहन व वाहन चालक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
दुर्घटना में महिला की मौत
कुरसेला. एनएच 31 पर गिट्टी प्लांट के समीप मंगलवार रात अज्ञात वाहन से कुचल कर एक महिला की मौत होने की खबर मिली है. महिला का नाम पता ज्ञात नहीं हो पाया है. थाना पुलिस ने दुर्घटना घटित होने के सबंध में अनभिज्ञता जाहिर किया.
बताया जाता है कि दुर्घटना घटित होने के बाद निकट परिजन मृतका के शव को बिना पुलिस को जानकारी दिये बगैर उठा कर लेकर चले गये. बताया जाता है कि महिला की मौत होने के साथ उसकी बच्ची घायल हुई थी. हालांकि घटना की कहीं से पुष्टी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें